Lucknow: मुख्यमंत्री रोकें बिजली विभाग का निजीकरण: संघर्ष समिति

Lucknow: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पर प्रबंधन की हठवादिता के चलते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराने की कृपा करें। बिजली कर्मचारियों ने लगातार तीसरे दिन प्रदेश भर में तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

जिला अधिकारियों द्वारा बिजली कर्मी नेताओं की बुलाई गई बैठकों में बिजली कर्मियों ने उन्हें दो टूक बता दिया है कि निजीकरण पर कोई भी बात करनी है तो संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों से की जाए। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा है कि बिजली कर्मचारी इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ नहीं होने देना चाहते।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी शांतिपूर्वक ध्यानाकर्षण आंदोलन चला रहे हैं। बिजली कर्मचारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है किंतु निजी घरानों से मिली भगत के चलते पावर कारपोरेशन का प्रबंधन उनके सामने झूठे मनगढ़ंत आंकड़े रखकर घाटे का हवाला देकर निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है और टकराव का वातावरण बना रहा है। मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त कराएं तो बिजली कर्मी और अधिक मनोयोग से सुधार की प्रक्रिया में जुट जाएंगे। कर्मचारियों ने वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज,मिर्जापुर, बस्ती और अनपरा में विरोध सभा की।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर