लखनऊ : स्नैपचैट से हनीट्रैप! 11वीं के छात्र को युवती ने फंसाया, 10 हजार वसूले

लखनऊ। चौक क्षेत्र में एक विधि छात्र के साथ सोशल मीडिया के जरिए हुई धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। छात्र का आरोप है कि उसने स्नैपचैट पर एक युवती सुम्बुल कमाल से बातचीत की शुरुआत की थी, जो नेशनल कॉलेज में बीकॉम की छात्रा होने का दावा कर रही थी। दोनों के बीच करीब दो महीने से बातचीत चल रही थी।

प्रारंभिक बातचीत के बाद युवती ने मिलने का प्रलोभन दिया। 11 फरवरी को जब छात्र अपनी माता के साथ बाजार जा रहा था, उस समय युवती ने उससे संपर्क किया और मिलने को कहा। छात्र ने अपनी मां को बाजार में छोड़कर युवती से मिलने जाने का फैसला किया। युवक युवती पहले से ही एक कार में मौजूद थी। दोनों वहां जाकर जेबीपी लॉन की तरफ चले गए।

पार्किंग क्षेत्र पहुंचने पर, आरोप है कि युवती ने कपड़े उतार दिए। इसी दौरान युवती के परिचित वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। छात्र को धमकियां दी गईं और उसके साथियों ने उससे 10 हजार रुपये वसूल किए। इसके बाद युवती अपने साथियों के साथ चली गई।

कुछ दिनों बाद, व्हाट्सएप पर युवती ने छात्र को 51 लाख रुपये की ऑनलाइन मांगें भेजीं। मांगें पूरी न होने पर आरोपियों ने छात्र के पिता को अश्लील वीडियो भेज दिए, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। छात्र ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव को दी, जिसके बाद चौक थाने में आरोपी युवती सुम्बुल कमाल और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात