
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक किशोरी छात्रा ने डिप्रेशन के चलते अपने घर के प्रथम तल में लगे पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा जान गंवा दी। शनिवार सुबह परिजनों ने देख पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय श्रेया गौतम पुत्री स्व हरीश गौतम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में अपनी मां नंदनी ,बडी बहन मोहनी व छोटी बहन कृति संग रहकर कक्षा 11 में पढाई कर रही थी। जबकि उसकी मां स्टाफ नर्स है।
परिजनों के अनुसार कक्षा 11 में अंक कम आने को लेकर डिप्रेशन में थी। शुक्रवार रात्रि श्रेया अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी और सुबह मां नंदनी ने उसे पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे लटका देख पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर