लखनऊ: सिविल डिफेंस के वार्डेन ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

लखनऊ: मेडिलक कालेज के न्यूरोलाजी में एडमिट एक महिला मरीज को रक्तदान करके सिविल डिफेंस के वार्डेन ने नया जीवनदान दिया। जिला महोबा कुलपहाड़ की रहने वाली राजकुमारी पेट दर्द से परेशान थीं। उनके पेट में भयंकर दर्द हो रहा था। राजकुमारी के पुत्र व उनके परिजन इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल कालेज लेकर आ गये।

मेडिकल कालेज में भर्ती होने के बाद आपरेशन की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताई लेकिन उनको रक्त मिल नहीं पा रहा था। इसी बीच रक्त के लिए सिविल डिफेंस के पास सूचना आई और यहां पर एडीसी मनोज वर्मा ने सूचना के आधार पर रक्तदान के लिए वार्डेनों से सहयोग मांगा। इसी बीच सआदतगंज प्रखण्ड के सीनियर वार्डेन संतोष सिंह ने रक्तदान के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी।

संतोष सिंह ने मेडिकल कालेज जाकर रक्तदान किया और महिला को जीवनदान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत