लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चिनहट कस्बा, दो लोगों को लगी गोली एक की हालत गंभीर

  • आधे घंटे के अंतराल में बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली
  • दो लोगों को लगी गोली एक की हालत गंभीर, दूसरे की हालत खतरे से बाहर
  • एसीपी विभूतिखंड सहित कई आला अधिकारी मौके पर
  • चिनहट कस्बा स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास हुई घटना का मामला

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के मल्हौर रोड पर स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास किसी बात को लेकर असलहों से लैस पल्सर सवार हमलावरों ने करीब छह राउंड गोलियां दागीं। इस दौरान वहां पर मौजूद एजाज पुत्र जाकिर के कंधे व कमर के ऊपर गोली लगी, जबकि खलिक पुत्र रकीब की अंगुली चीरते हुए गोली पार कर गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां एजाज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि खलिक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में एसीपी विभूतिखंड राधा रमण का कहना है जांच-पड़ताल में घटना की वजह पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है, लिहाजा बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक रहा था। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर चिनहट बाजार होते हुए भाग निकले। एसीपी विभूतिखंड के मुताबिक आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ सबूत हाथ लगे हैं जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बेखौफ होकर चलाई गोली, फिर असलहा लहराते भागे –

बेखौफ हमलावर चिनहट कस्बा निवासी एजाज और खलिक के ऊपर जिस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकी, इससे यही लग रहा है कि बदमाशों के इरादे ठीक नहीं थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और बेधड़क होकर एजाज के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि गोलियों की तड़तड़ाहट देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और अपनी-अपनी जान बचाने के लिए दूकानों में घुस गए। पुलिस को मौके से कई कारतूस खोका बरामद हुए हैं।

मल्हौर रोड स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास एजाज और खलिक पर गोली चलती देख वहां पर मौजूद कुछ लोग मदद के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उनकी तरफ असलहा तान दिया, जिससे लोग सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए।

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक बदमाशों की तलाश में उनकी टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। हालात को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई