लखनऊ : विधानसभा के सामने उड़ा कटी पतंग का चाइनीज मांझा, बाल- बाल बचा बाइक सवार

लखनऊ। विधानसभा के सामने गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक बाइक सवार की गर्दन से चाइनीज मांझा टकराया। गनीमत रही कि युवक समय रहते रुक गया और उसकी जान बच गई। घटना ने एक बार फिर राजधानी में चाइनीज मांझा की खतरनाक मौजूदगी को उजागर कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पतंग उड़ाने के दौरान एक कटी पतंग का मांझा हवा में बहते हुए सीधे बाइक सवार की तरफ आ गया और उसकी गर्दन में लिपटने लगा। राहगीरों की मदद से मांझा हटाया गया, जिससे युवक की जान बच गई। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

लखनऊ में पहले भी कई लोग चाइनीज मांझे की वजह से घायल हो चुके हैं। यह मांझा कांच और धातु की महीन परत से बना होता है, जो इंसान और जानवर दोनों के लिए बेहद खतरनाक होता है।

विधानसभा जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में पतंगबाजी पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए।

डीसीपी सेंट्रल का बयान

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “चाइनीज मांझा बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे