
- उत्तर प्रदेश राजभवन में की जाएगी आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन लखनऊ परिसर में स्थित स्केटिंग रिंग के ऊपर होने वाले शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसे नगर निगम लखनऊ द्वारा 56.47 लाख की लागत से बनवाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि सामान्यतः खुले आसमान के नीचे खेलकूद अधिक लाभकारी होता है, लेकिन बच्चों को गर्मी एवं सर्दी से बचाने तथा उन्हें निरंतर अभ्यास का अनुकूल वातावरण देने के लिए स्केटिंग रिंग पर शेड लगाया जा रहा है। यह कार्य अगले दो महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद बच्चे वर्षभर आराम से यहां स्केटिंग का अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों के बच्चे भी राजभवन परिसर की इस स्केटिंग रिंग का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजभवन के बच्चे स्केटिंग में स्टेट लेवल तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इन बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में प्रशिक्षित किया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की नियमित स्कूल उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई बैंक की सहायता से स्कूल बस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें, आवश्यकता पड़ने पर अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मिलें, घर जाकर संवाद स्थापित करें तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा है, और उसे निखारना शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जब शिक्षक सक्रिय रहेंगे, तभी बच्चे भी सक्रिय होंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अनावश्यक कार्यक्रमों में बैठाया न जाए, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने यह भी घोषणा की कि राजभवन में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि राज्यपाल का विशेष ध्यान सदैव छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण, सुरक्षा और शिक्षा पर रहता है। उनकी संवेदनशीलता और दूरदर्शी दृष्टि के कारण राजभवन के अनेक संसाधन अब आम जनता, विशेषकर बच्चों के लिए, सुलभ कराए गए हैं।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राजभवन (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, नगर आयुक्तगौरव कुमार, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय के बच्चे, उनके अभिभावक तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










