लखनऊ : SGPGI में भर्ती हुए श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी

लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास को उनके समर्थकों ने लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया है। एसजीपीजीआई के निदेशक आर.के. धीमान की देखरेख में सत्येन्द्र दास को पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की एक टीम देख रही है।

एसजीपीजीआई के निदेशक ने कहा कि मधुमेध और उच्च रक्तचाप के कारण श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास को स्ट्रोक आने से उनकी तबियत बिगड़ी है। उन्हें बीती रात पीजीआई में न्यूरोलॉजी के एचडीयू में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी स्थिति गम्भीर है, चिकित्सकीय टीम निरंतर उपचार कार्य कर रही है।

इससे पहले आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अयोध्या के ही श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने तत्काल ही लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर किया था। इसके बाद सहायक पुजारी प्रदीप दास और समर्थक उन्हें लेकर पीजीआई के लिए रवाना हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल