Lucknow : मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, भेंट की ‘मानव-चक्र’ पुस्तक

Lucknow : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लेखक अरविन्द द्वारा रचित पुस्तक ‘मानव-चक्र’ भेंट की।

राज्यपाल ने गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर दी बधाई : प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सिख धर्म के दशम गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक, धर्म, साहस और बलिदान के अमर प्रतीक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, शौर्य, करुणा और धर्मरक्षा के लिए अदम्य संकल्प की अनुपम मिसाल है। उन्होंने कहा कि मानवता, समानता और न्याय के लिए उनका संदेश युगों-युगों तक समाज को सत्य, साहस और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें