लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारंभ, ईआरओ का होगा प्रशिक्षण

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) से जुड़े हुए मुख्य पहलुओं को बताया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की मतदाता सूची में त्रुटियां न रहे, इसके लिए आज रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

निर्वाचक नामावलियों के विधिक पहलुओं, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यों को भी साझा किया जा रहा है। ERO नेट एवं BLO एप से संबंधित कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी जा रही।

प्रशिक्षण 17 जून, 19 जून एवं 25 जून 2025 को तीन बैचवार प्रशिक्षण होगा। प्रथम बैच में कुल 124 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी : लेफ्टिनेंट जनरल वी हरिहरन ने संभाली 1 कोर मथुरा की कमान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें