लखनऊ : सर्राफा बाजार में दुकान के शटर का ताला तोड़ कर नगदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी

लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजार में गोल्ड क्वालिटी मापन की दुकान के शटर का ताला तोड़ हजारों रुपए नगदी और दराज में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए।

शनिवार सुबह दुकान मालिक ने ताला टूटा देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र राम नगर सर्राफा बाजार के एक बेसमेंट में सरदारी खेड़ा निवासी सुभाष जानकर पुत्र दत्तू साझेदारी में लाटूश रोड निवासी मनीषा साहू के साथ आभूषण को टंच करने का कार्य करते है।

पीड़ित दुकान मालिक के अनुसार वह शनिवार सुबह अपने घर से दुकान घूमते हुए पहुंचे थे तभी देखा कि दुकान पर लगा ताला टूटा हुआ था जिसपर चोरी की आशंका होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को चोरी की सूचना दी।

पीड़ित के अनुसार दुकान में रखे दराज से करीब 40 – 50 हजार रुपए नगद एवं कुछ आभूषण चोरी हुए है। पुलिस चोरी को संदिग्ध मान रही है मामले में जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें