
लखनऊ। कृष्णानगर थाने में तैनात दरोगा विजय प्रताप सिंह ने आलमबाग के न्यू सरदारी खेड़ा निवासी प्रवीन बजाज पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी फोटो और वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया है। विजय ने कृष्णानगर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दरोगा के मुताबिक कुछ समय पहले उन्हें साइबर पुलिस पोर्टल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के जरिये टिप लाइन रिपोर्ट मिली थी। इसमें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी संबंधित अश्लील सामग्री भेजने और अपलोड करने की बात लिखी थी।
जांच करने पर पता चला कि प्रवीन ने बच्चों से जुड़े चार अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं। जांच पूरी होने पर उन्होंने कृष्णानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में निर्मला गिरफ्तार! हिंदू बनकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बलिया में तीन शादियां कर बनाई थी फर्जी पहचान










