लखनऊ : सपा की 6 महिला नेताओं सहित 25 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) की छह महिला नेताओं सहित 25 अज्ञात महिला नेताओं के खिलाफ हाल ही में दर्ज की गई FIR ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इन नेताओं में प्रमुख नाम हैं पायल किन्नर, जूही सिंह, सुमैया राणा, बीना रावत, सुमन यादव और वंदना चतुर्वेदी।

यह FIR दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लखनऊ में आयोजित एक धरने के दौरान दर्ज की गई है। प्रदर्शन का आयोजन उन विवादास्पद टिप्पणियों के विरोध में किया गया था, जो मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को “टोटी चोर” कहकर की थीं।

सूत्रों के अनुसार, महिलाओं ने पहले जीपीओ पर धरना दिया और बाद में धरना समाप्त करने के बाद सपा कार्यालय की ओर बढ़ते हुए राजभवन के गेट नंबर 2 पर धरने पर बैठ गईं। इसी क्रम में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इस घटना ने सभी राजनीतिक दलों को एक बार फिर से सपा की महिला नेताओं की सक्रियता और उनके विरोध प्रदर्शन को लेकर चर्चा में ला दिया है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह मामला आगे चलकर सपा और आम आदमी पार्टी के बीच की तकरार को और बढ़ा सकता है।

प्रदर्शनकारी नेताओं ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा है कि वे अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे और किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर