Lucknow : सट्टे के कर्ज में डूबे कारपेंटर ने की खुदकुशी, मानसिक तनाव में था

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि कुंदन विहार कॉलोनी में रहने वाले विजय कुमार लोधी (58) कारपेंटर थे। उनके परिवार में पत्नी राम जानकी, बेटे विनोद और विवेक, बेटियां ममता और सरिता हैं। आज सुबह कारपेंटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के संबंध में परिवार से पता चला है कि उन्हें सट्टे की लत थी, जिसके चलते उन पर काफी कर्ज हो गया था। इसी वजह से वह मानसिक तनाव में थे। घरवालों से बोलचाल भी कम कर दिया था। परिवार को आशंका है कि इसी वजह से विजय ने फांसी लगाई हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार से मिली जानकारी और प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, फिर भी सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या करने से 8 मिनट पहले मेटा ने किया था अलर्ट, लखनऊ में ब्यूटीशियन जया की मौत में बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें