लखनऊ : यूपी में ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ चला अभियान, काटे गए दर्जनों चालान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ एक सख्त अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को यूपी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी के तहत आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप राजधानी में यातायात व्यवस्था में सुधार नजर आ रहा है।

हजरतगंज चौराहे पर आयोजित इस अभियान में एडीसीपी मध्य, एसीपी हजरतगंज व इंस्पेक्टर हजरतगंज ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर कार्यवाही की। अभियान के तहत नियम विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दर्जनों ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे गए और चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट, बिना रूट संख्या और अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो और रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, नाबालिकों को ई-रिक्शा और ऑटो देने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया।

यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और हर सप्ताह कार्रवाई की रिपोर्ट प्रत्येक जिले के नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री को भेजेंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई