लखनऊ : व्यापारी दंपत्ति ने उधारी में लिए 22 लाख रुपए हड़पे, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली में एक महिला व्यापारी दंपत्ति पर 22 लाख हड़पने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। एसीपी के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। कानपुर रोड हिंद नगर में रहने वाली पीड़िता अंजू अरविंद पत्नी प्रकाश अरविंद ने कृष्णा नगर क्षेत्र में व्यापार करने वाले मनीष गुलाटी निवासी एलडीए एस-7 सेक्टर एफ एलडीए कालोनी लखनऊ व उनकी पत्नी रश्मि गुलाटी पर आरोप लगाया है कि यह लोग उनके पूर्व परिचिति है वर्ष 2021 में व्यापार में नुकसान की बात कह दस लाख रुपए बतौर कर्ज के रूप में लिए थे और वादा किया था दो प्रतिशत का मुनाफा प्रतिमाह देंगे और छ माह में पैसे वापस कर देंगे।

शुरू के कुछ माह बीस हजार रुपए दिए भी फिर पैसे देना बंद कर दिया और मूल रकम भी नहीं दिए वर्ष 2023 में पुनः तीन प्रतिशत पर दस लाख रुपए कर्ज के रूप में लिए लेकिन उनके रुपयों को जालसाजी से हड़प लिए ।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस सहायक आयुक्त कृष्णा नगर से की है। जांच के बाद एसीपी के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें