
Lucknow : लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि जाम लगने के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिसे लेकर एक कार सवार ने जब आपत्ति जताई, तो दबंगों ने उसकी मारपीट कर दी।
घटना के दौरान आरोपितों ने ई-रिक्शा चालक की भी पिटाई की और गाली-गलौज करने लगे। इसी क्रम में आरोपितों ने गुस्से में आकर कार के बोनट पर चढ़ गए और उसकी चाबी छीनकर मौके से भाग गए। इस घटना के कारण सड़क पर सड़क जाम हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई।
जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा होम्स निवासी सौरभ दुबे अपने निजी कार्य से कार से मार्केट जा रहे थे। जब वह विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, तो देखा कि कुछ संदिग्ध युवक एक रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिससे सड़क पर जाम लग गया।
सौरभ दुबे ने जब ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए आरोपितों से सड़क किनारे हटकर झगड़ा न करने का आग्रह किया, तो आरोपित नाराज हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। गुस्साए आरोपितों ने कार के बोनट पर चढ़कर उसकी चाबी भी छीन ली और मौके से फरार हो गए।
इसके चलते, सुबह लगभग 11:30 बजे सौरभ दुबे की कार सड़क पर ही फंसी रह गई, जिससे यातायात का जाम और भी बढ़ गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में यह भी पता चला है कि आरोपित दबंगों और कार सवार का आपस में कोई पुराना विवाद हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग सड़क पर ही बवाल कर रहे थे, जिससे आम जनता और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों प्रभावित हो रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपितों की तलाश जारी कर दी है। घटना में शामिल आरोपितों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस तरह की दबंगई पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : ‘पापा ने मेरा रेप किया..’ नाबालिग ने जब बड़ी बहन को बताया तो वो बोली- ‘मेरा भी किया बलात्कार’












