Lucknow : बसपा के लखनऊ व कानपुर मंडल प्रभारी राईन निष्कासित, गुटबाजी व अनुशासनहीनता है वजह

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने वर्तमान में बीएसपी लखनऊ मण्डल व कानपुर मण्डल प्रभारी शमसुद्दीन राईन को पार्टी में अनुशासनहीनता व गुटबाजी पैदा करने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


बहुजन समाज पार्टी यूपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शमसुद्दीन राईन को इस मामले में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नही आया। जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के संज्ञान में लाकर आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में काफी पहले से शिकायतें आ रही थीं और पार्टी नेता बार-बार आगाह कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें