लखनऊ : दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की चोरी! आलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी और आभूषण लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े एक घर में घुस आलमारी के लॉकर से लाखों रुपए नगदी और आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है।

आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम में रहने वाले अभय शर्मा के अनुसार मकान के निचले तल में किरायेदार रहते हैं। बुधवार को वह अपने दुकान पर चले गए थे और उनकी पत्नी अपनी मां के घर गई थी। शाम करीब 7 बजे पत्नी घर पहुंची तो देखा कि कमरे में आलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े थे और लॉकर खुला हुआ था। जिसमें रखा 4 लाख रुपए नगद दो अंगूठी एक चेन और कान का झुमकी गायब था।

घर में चोरी की जानकारी होने पर पत्नी पति की फोन पर जानकारी देते हुए कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े : बिहार में दो वोटर कार्ड पर घमासान! तेजस्वी के आरोप के बाद ही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- ‘दो हैं पर एक को हटाने का आवेदन किया है…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें