
लखनऊ । लखनऊ के कानपुर रोड थाना सरोजनी नगर दारोगाखेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने के दौरान एक व्यक्ति ओम तिवारी उम्र 35 वर्ष बुरी तरह आग में जुलझ गया, आग लगते ही आनन फानन आसपास के लोगों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी , सूचना मिलते ही मौके पर सरोजनीनगर थाना, बंथरा थाना पुलिस सहित फायर दमकल गाड़ियां पहुंची और मौके पर बड़ी मस्कत से दमकल टीम ने आग बुझाई और आग में झुलसे व्यक्ति को बचाया और उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल और लोक बंधु अस्पताल भेजा गया।
भीषण आग की सूचना पर सरोजनीनगर उपजिलाअधिकारी सचिन वर्मा सहायक पुलिस उपायुक्त कृष्णा नगर सौम्या पांडेय पहुंची और मौके का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्नथ अपार्टमेंट में आग बुझाने के उपकरण सही नहीं है और न ही आग लग जाने पर कोई अन्य बचाव के उपकरण नहीं।किसी तरह से फायर दमकल कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लैट में फंसे ओम तिवारी को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
दमकल टीम के सुमित प्रताप सिंह, बृजेश यादव, रणजीत फायर फाइटर आग में जुलझ गए, जिस वजह से घायल फायर फाइटर को इलाज हेतु प्रसाद अस्पताल भेजा गया।
सरोजनी नगर उपजिलाधिकारी डॉo सचिन कुमार वर्मा के मुताबिक कानपुर रोड पार्थ रिपब्लिक हाउसिंग सोसाइटी में टावर नंबर 3 की चौथी मंजिल पर 401नंबर फ्लैट में प्रमोद तिवारी अपने परिवार के साथ सदस्यों के साथ रहते हैं जिसमें 40 वर्ष थी ओम तिवारी आग लगने से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और साथ ही 6 सदस्यों को सुरक्षित फ्लैट से बाहर निकल लिया गया फ्लैट की घर में उपयोग होने वाली वस्तु में लगभग 15 से 18 लख रुपए का नुकसान हुआ है प्रमोद तिवारी मूल रूप से उन्नाव बिछिया निवासी है। पीड़ित परिवार को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि दिल आने का कार्य किया जाएगा और साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी अनियमित बरतने वाले अपार्टमेंट संचालक पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की पूरी कोशिश की है, और हाइड्रोलिक मशीनों का उपयोग कर राहत कार्य जारी है। ऐसे में बालकनी में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए बहुत मुश्किल स्थिति में है।

इस प्रकार की घटनाओं में समय पर राहत और बचाव कार्य बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जल्द ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल सकेंगे और इस घटना से कोई बड़ी क्षति होने की खबर लिखे जाने तक सुचना नहीं मिली है ।










