
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले काे संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है।
ककोरी थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि ग्राम कुसमौरा में बुधवार सुबह आम के बाग में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर छानबीन की। मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ बाबू 25 के रूप में हुई है। उसका शव आम के पेड़ से उसके ही अंगोछे के सहारे लटका हुआ मिला था।
ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में मौके की पूरी वीडियोग्राफी कराते हुए शव को नीचे उतारकर घटना के संबंध में घरवालें से पूछताछ की गई। मामला संदिग्ध मानकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।












