Lucknow : बीकेटी में हत्या कर कंटेनर चालक का शव फेंका

Lucknow : लखनऊ में मंगलवार की रात्रि करीब 11:00 बजे बीकेटी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन्दौराबाग मोड़ पर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर संख्या UP 81 BT 9234 का केबिन गेट खुला पाया गया, जिसे देखकर संदेह हुआ।

पुलिस कर्मियों ने तुरंत कंटेनर की जांच की तो अंदर चालक की सीट के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके चेहरे पर स्पष्ट चोट के निशान थे। तत्काल ही उसे कंटेनर से बाहर निकालकर उपचार के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त उसके पास से प्राप्त आधार कार्ड और कंटेनर के वाहन पंजीकरण नंबर के आधार पर हुई। मृतक की पहचान राममूर्ति पुत्र छोटे लाल, लगभग 37 वर्ष, निवासी ग्राम नन्सोहा, इन्दापुर इन्दौली, थाना रामकोट, जनपद सीतापुर के रूप में की गई है।

पुलिस को पता चला कि मृतक उपरोक्त कंटेनर में दो-पहिया वाहन लादकर हरिद्वार से गाजीपुर की ओर जा रहा था। परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है ताकि घटना का कारण स्पष्ट हो सके। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़े : LIC बिल्डिंग में महिला अफसर को किसने जलाया? 40 डेथ क्लेम लटका मामला… पानी की बोतल से खुलेगा राज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें