लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ : बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का सड़ा-गला शव उसके ही घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी राजेश (पुत्र छेद्दू) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों द्वारा दुर्गंध आने की शिकायत पर जब दरवाजा खोला गया तो अंदर युवक का शव मिला, जो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। थाना बीकेटी के प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल