
Lucknow : काकोरी थाना क्षेत्र स्थित घुरघुरी तालाब के पास एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
काकोरी थाना प्रभारी सतीश चन्द्र ने मंगलवार को बताया कि घुरघुरी तालाब पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कूड़ा प्लांट के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी। कुछ देर बाद शव की शिनाख्त काकोरी थाना क्षेत्र स्थित पलेहन्दा गांव के रहने वाले श्यामू गौतम 46 के रूप में हुुई है। वह कूड़ा प्लांट के पीछे स्थित सरकारी ट्यूबवेल पर चौकीदारी करता था।
मृतक की पत्नी श्याम कुमारी ने थाना काकोरी में पति की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।










