लखनऊ : अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में खूनी संघर्ष, गांव छावनी में तब्दील

महिला दरोगा समेत 6 के फूटे सिर

एक दर्जन थानों की पुलिस और पीएसी तैनात, कई लोगों को लिया गया हिरासत में

सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में था विवाद, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया नारेबाजी और प्रदर्शन

फोर्स के रोकने और समझाने पर लोगों ने उग्र होकर शुरू कर दिया पथराव, बचाव में छोड़े गए आंसू गैस के गोले

लखनऊ। राजधानी के महिगवां थाना क्षेत्र स्थित मवई खातरी गांव में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। सैकड़ों की तादाद में इकठ्ठा लोगों ने नारेबाजी के साथ प्रर्दशन शुरू कर दिया। खबर होने पर कई थाने की फोर्स और पीएससी मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों से शांत रहने की अपील की गई लेकिन भीड़ ने अचानक उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया। घंटों बवाल चलता रहा जिसमें महिला इंस्पेक्टर मेनका सिंह, दरोगा राघवेंद्र सिंह, का सिर फूट गया वहीं जय प्रकाश, लाल मोहम्मद, समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बचाव में पुलिस वालों को पांच राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े लेकिन स्थित काबू से बाहर होती गई तो प्रशासन ने पत्थरबाजी से बचने के लिए खेतों का रुख किया। बहरहाल पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर कईयों को हिरासत में लिया गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही।

जानकारी के अनुसार महिगवां थाना क्षेत्र के मवई कला खातरी गांव के बाहर प्रधान पति वीरेंद्र कुमार ने दलित समाज के लोगों के साथ मिलकर बीती रात गांव से बाहर सरकारी जमीन पर बीन प्रशासन के अनुमति बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगवा दी। शनिवार सुबह दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत थाने पर की तो करीब एक दर्जन थानों की फोर्स के और दो कंपनी पीएसी के साथ उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहें लोगों को शांत कराने लगे लेकिन लोग नहीं रुके और पुलिस फोर्स के साथ धक्का मुक्की करने लगे। फिर सैकड़ों महिलाओं, युवतियों समेत युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया पूरे गांव में तनाव बना हुआ जिसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर