लखनऊ : बीजेपी जल्द जारी करेगी शेष बचे जिला अध्यक्षों के नाम

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने राज्य के शेष जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी जल्द ही 28 जिलाध्यक्षों के नामों पर मुहर लगाएगी और इस सप्ताह के भीतर शेष जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी कर सकती है।

खास बात यह है कि लखीमपुर, अयोध्या, पीलीभीत, अम्बेडकरनगर सहित कई जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि आगामी चुनावों के लिए संगठन की पूरी टीम तैयार हो सके। बीजेपी ने इस बार जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों में खास ध्यान रखा है, ताकि संगठन स्तर पर मजबूती बनाई जा सके और पार्टी का चुनावी अभियान सफल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई