
Lucknow : आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग तेज रफ्तार में अनियंत्रित बुलेट बाइक खड़ी बस से जा टकराई। हादसे में बुलेट सवार 11वीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया। वहीं चोटिल छात्र उपचार पश्चात घर चला गया। आशियाना के सेक्टर एच स्थित स्टेला मैरी स्कूल के 11वीं का छात्र वैभव कुमार झा (17) पुत्र संतोष कुमार, अपने क्लासमेट शाश्वत के साथ बुलेट बाइक से स्कूल के बाहर चक्कर लगा रहा था स्कूल के अन्य छात्र पिकनिक जाने की तैयारी में थे,पिकनिक जाने के लिए बस स्कूल के बाहर खड़ी थी इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैभव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाश्वत घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वैभव को मृत घोषित कर दिया। आशियाना कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि परिजन किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।










