Lucknow : महिला से मोबाइल छीनने वाला बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ : कृष्णा नगर क्षेत्र के बारावीरवा में लगने वाली साप्ताहिक मंगल बाजार में खरीदारी के लिए निकली महिला से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन फरार हो गए।कृष्णा नगर के बरिगवा निवासी अनिल मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी शिवांगी मिश्रा मंगलवार की शाम करीब 5 बजे साप्ताहिक मंगल बाजार गयी थी उस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे
सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें