
लखनऊ : आशियाना पुलिस ने पाँच शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की इक्कीस बाइक बरामद की हैं। डीसीपी सेंट्रल ने चोरों को पकड़ने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। चोरों के पकड़े जाने से चोरी की नौ घटनाओं का खुलासा हुआ है।
डीसीपी सेंट्रल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ADCP ममता रानी और एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल की मौजूदगी में जानकारी देते हुए बताया कि जीशान अली निवासी किशोर विहार कॉलोनी, कैम्पबेल रोड, बालागंज, थाना ठाकुरगंज की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा तीन अन्य थाना क्षेत्रों में हुई बाइक चोरी की घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
पुलिस टीम ने मंगलवार को देवीखेड़ा रोड, थाना आशियाना से सूरज गौतम उर्फ छोट निवासी महादेवा, थाना महादेवा, जनपद बाराबंकी; हाल पता – मकान नं. E-378, सेक्टर M, नियर तिवारी मार्केट, आशियाना, जनपद लखनऊ; एक अन्य पता – बिजनौर सब्जी मंडी, घसियारी मोहल्ला, नियर आज़ाद बाल विद्यालय,
सुमित सिंह उर्फ शानू निवासी मानसनगर, आसाराम बाबू रोड, संतोष बताशे वाली गली, थाना कृष्णानगर,
अभिषेक राजपूत उर्फ गंग निवासी रिक्शा कॉलोनी, सेक्टर M,
रवि थापा उर्फ एनडी और सूरज उर्फ अंश सिंह निवासी एलडीए कॉलोनी, सेक्टर E, थाना सरोजिनी नगर को दबोच लिया।
गैंग का सरगना सूरज गौतम है।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश











