लखनऊ : भाषा विवि के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई उपलब्धियां

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के नव नियुक्त माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने वीसी लॉज में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सभी पत्रकार साथियों का स्वागत किया। स्वागत के बाद सबसे पहले अपना परिचय देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय वर्तमान में 76 कोर्सेज संचालित करता है। जिसमें हजारों विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इन सभी विद्यार्थियों को अब से भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित अध्ययन करने हेतु 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जायेगी।

प्रो. तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय में जिन शिक्षकों के प्रमोशन शेष हैं उन्हें भी यथाशीघ्र भरा जायेगा। प्रो. अजय तनेजा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता एडमिशन को मिशन मोड पर ले जाकर क्रियान्वित करना है। जबकि दूसरी प्राथमिकता विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना है और तीसरी प्राथमिकता में नैक का मूल्यांकन सफल तरीके से कराना है। इसके अलावा कुलपति प्रो. तनेजा ने कहा कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। प्रो. तनेजा ने बताया कि हम जल्द ही विदेशी भाषाओं में लैंग्वेज कोर्सेस भी आरम्भ करने जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्रो. तनेजा ने कहा कि वर्तमान में जिन कोर्सेज में स्नातक विषय के साथ पढ़ाई हो रही है वहां परास्नातक स्तर पर कोर्सेज संचालित किये जायेंगे। प्रो. तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित और संविदा के सभी रिक्त पदों पर आवेदन और भर्ती भी जल्द शुरू की जाएगी। अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय से कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, प्रो. सौबान सईद, मीडिया प्रभारी डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी, मीडिया कमेटी से डॉ. शचींद्र शेखर, डॉ. काजिम रिज़वी, डॉ. जफरुन नकी और मोहसिन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे