लखनऊ : साइबर अपराध से सतर्कता के लिए चला जागरूकता अभियान, छात्रों को बताए बचाव के उपाय

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज स्थित ‘फिजिक्स वाला’ कोचिंग सेंटर और यूनियन बैंक के ज़ोनल ऑफिस में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आमजन को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना था।

अभियान के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमित कुमावत ने साइबर क्राइम सेल की टीम के साथ मिलकर लोगों को साइबर ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के अहम टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि सतर्कता और जागरूकता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

इस कार्यक्रम में हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ की साइबर टीम से सब इंस्पेक्टर राकेश मिश्रा, महिला सब इंस्पेक्टर आरती वर्मा और कॉन्स्टेबल अमित तिवारी मौजूद रहे। इन्होंने छात्रों को साइबर अपराध के बदलते तरीकों के बारे में बताया और उनसे सावधानी बरतने की अपील की।

छात्रों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शंकाओं के समाधान प्राप्त किए। अधिकारियों ने सभी को जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें