
लखनऊ : बिजली विभाग के कर्मचारी अब नौकरी के साथ ही उच्च शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे। पढ़ाई के दौरान शिक्षा प्राप्त कर रहे कर्मचारियों की बीस लाख तक की फीस बिजली विभाग वहन करेगा। पढ़ाई के दौरान शिक्षा प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का न तो वेतन रुकेगा और न ही उनका प्रमोशन। इसके लिए विभागीय अनुमति प्रक्रिया को सरल करते हुए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आठ अभियंताओं को उच्च शिक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।
उ.प्र. पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की पहल पर विद्युत निगमों के कर्मचारियों के लिए पहली बार उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 8 अभियंताओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चयनित किया गया है। चयनित सभी कार्मिकों को सेवा में माना जाएगा, साथ ही 20 लाख रुपये तक की फीस निगम द्वारा वहन की जाएगी। इस योजना के अनुसार, इन कार्मिकों को अध्ययन अवधि में ड्यूटी पर मानते हुए नियमानुसार वेतन दिया जाएगा तथा इस अवधि को प्रोन्नति, एसीपी एवं वेतन वृद्धि की अनुमन्यता की गणना में भी लिया जाएगा।
पूर्व में शिक्षा आदि के लिए विभागीय अनुमति की प्रक्रिया जटिल थी, जिसे सरलीकृत कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का चयन एक समिति द्वारा किया गया है। चयनित अभियंता आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी रुड़की, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून जैसे ख्यातिप्राप्त संस्थानों में एम.टेक एवं एमबीए की शिक्षा ग्रहण करेंगे। चयनित 8 कर्मचारियों में रजत मोहन यादव सहायक अभियंता, शिवम रावत सहायक अभियंता, दीपक अग्रवाल सहायक अभियंता, शुभम त्यागी सहायक अभियंता, हिमांशु साहू अधिशासी अभियंता, राहुल मौर्य अधिशासी अभियंता, अनुज कुमार अधिशासी अभियंता तथा शोभित श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता शामिल हैं।
अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि ये सभी लोग प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आए हैं। इनकी योग्यता, क्षमता एवं कार्य कुशलता में लगातार वृद्धि हो और उसका लाभ कारपोरेशन को मिले, इसके लिए आवश्यक है कि कार्मिकों को समय-समय पर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाए।
विद्युत परिषद मुख्यालय कर्मचारी संघ शक्ति भवन के अध्यक्ष अंकित सिंह एवं महामंत्री आशीष तिवारी ने प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए यह भरोसा जताया कि कारपोरेशन प्रबंधन कर्मचारी हित में इसी प्रकार से सकारात्मक निर्णय उनके मनोबल एवं कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए आगे भी लेता रहेगा।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/