Lucknow : बेहटा में पुलिस की लापरवाही से एक बार फिर धमाका

Lucknow : लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार देर रात फिर से धमाका हुआ। यह घटना पिछले 72 घंटे में तीसरी बार है जब इलाके में ब्लास्ट हुआ है। इससे पहले हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो चुकी है और छह लोग घायल हुए थे। लगातार धमाकों से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल फैल गया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस की लापरवाही का आरोप

जानकारी के अनुसार, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सोमवार और मंगलवार को बेहटा गांव और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान लगभग 30 क्विंटल विस्फोटक सामग्री जब्त की गई, जिसे 15-15 फीट गहरे गड्ढों में दबाया गया।

मंगलवार रात को इन गड्ढों में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पास में स्थित जल जीवन मिशन की पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें दरारें पड़ गईं। धमाके से गांव में भय का माहौल कायम रहा और लोग पूरी रात सोने से डरते रहे।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को नष्ट करने में लापरवाही बरती। विस्फोटक को गड्ढे में दबाने के बाद उसमें पानी नहीं डाला गया, जिससे यह ब्लास्ट हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें