Lucknow : अखिलेश यादव ने वीर सैनिकों को किया सम्मानित, कोडीन कफ सिरप रैकेट पर योगी सरकार को घेरा

Lucknow : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता कर एक ओर जहां देश का नाम रोशन करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया, वहीं दूसरी ओर कोडीन युक्त कफ सिरप के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने रेजांगला युद्ध के वीरों रामचंद्र यादव और निहाल सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और सीमाओं की रक्षा करने वाले इन जवानों का सम्मान करना हम सबका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि बीबीसी की रेजांगला पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखने पर समझ आता है कि किस तरह हमारे जवानों ने आखिरी गोली और आखिरी सांस तक चीन की सेना का मुकाबला किया। सपा अध्यक्ष ने दोहराया कि अहीर रेजिमेंट की मांग उनकी पार्टी पहले भी उठाती रही है और आगे भी उठाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने घोषणापत्र में यह वादा कर चुकी है कि सत्ता में आने पर अहीर रेजिमेंट बनाई जाएगी।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री आते हैं, लेकिन राज्य में एक भी मिलिट्री स्कूल नहीं है, जबकि राजस्थान और कर्नाटक जैसे राज्यों में दो-दो स्कूल हैं। उन्होंने लखनऊ, इटावा, कन्नौज और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग रखी।

प्रेस वार्ता के दूसरे हिस्से में अखिलेश यादव ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अंतरराष्ट्रीय रैकेट पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी में ट्रक पकड़े जाने से जिस सिंडिकेट का खुलासा हुआ, वह हजारों करोड़ का बताया जा रहा है और इसका नेटवर्क प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक फैला है। अखिलेश ने सवाल उठाया कि अगर तस्वीरों के आधार पर माफिया तय किए जाएंगे तो मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ तस्वीर वाले लोग भी कटघरे में आएंगे। उन्होंने मांग की कि चाहे कोई भी हो, कफ सिरप माफिया और उससे जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें