
लखनऊ : सेना भर्ती कार्यालय एआरओ अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त तक अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है। यह उत्तर प्रदेश में 2025 के लिए रैली की पहली श्रृंखला होगी और इसमें 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम सीईई उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शांतनु प्रताप सिंह के अनुसार यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी,अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क,एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास के रिक्त पदों के लिए की जा रही है। इस रैली के दौरान सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के एआरओ अमेठी के अंतर्गत आनेवाले 13 जिलों . अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर के अभ्यर्थी इस भर्ती रैली में भाग लेंगे। सीईई के परिणाम के आधार पर इस रैली के लिए लगभग 11,000 अभ्यर्थियों को चुना गया है और ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण करने वाले इन जिलों के सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 28 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं।
5 अगस्त को अमेठी और कौशाम्बी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी रैली,6 अगस्त को रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी,रैली, 7 अगस्त को प्रतापगढ़ जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी, रैली, 8 अगस्त को अयोध्या और सिद्धार्थनगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी रैली,9 अगस्त को प्रयागराज जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी रैली,10 अगस्त सुल्तानपुर और बस्ती जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी रैली,11 अगस्त को अंबेडकरनगर और महाराजगंज जिलों के लिए,12 अगस्त को संत कबीर नगर और कुशीनगर जिलों के लिए,13 अगस्त को एआरओ अमेठी के सभी जिलों अमेठी,कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर जिलों के लिए अग्निवीर अग्निवीर टेक्निकल की रैली के लिए 14 अगस्त को एआरओ अमेठी के सभी जिलों अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर जिले के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास और क्लर्क,एसकेटी की रैली,16 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही नर्सिंग सहायक और नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा और सिपाही फार्मा की रैली आयोजित की जायेगी। प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज़ मूल रूप में साथ लाने होंगे।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय