लखनऊ : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लखनऊ में राजनाथ सिंह के भव्य स्वागत की तैयारी

लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक दिवसीए दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है। राजनाथ सिंह मंगलवार को अपराहन 3:45 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से बाहर आने पर हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में तिरंगे झंडो के साथ रक्षामंत्री का अभिनंदन किया जाएगा।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर एयरपोर्ट से नादरगंज तिराहे तक शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके बाद राजनाथ सिंह अपराह्न 4:30 बजे विकासखंड-2 गोमती नगर में डॉक्टर के एन एस अस्पताल के रजत जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के चिल्ला गांव में कब्रिस्तान व शमशान घाट पर टकराव! रात को चुपके से चला बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर