
लखनऊ: बिजली विभाग की संवेदनहीनता के चलते शंकरपुरवा निवासी फहद की जान तो चली गयी लेकिन उसके बाद ट्रांसफार्मर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जाली लगा दी। जनवरी माह में इस स्थान पर जाली लगी थी लेकिन इस जगह जाली किसने हटा दी ,यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी अन्य स्थानों पर भी करंट व खुली जालियों को लगाने के लिए भागदौड करते देखे गये।
बीते रविवार को मासूम फहद की गेंद उठाने को लेकर मौत हो गयी थी जिसके चलते स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश था। घटना को लेकर हुसैनगंज के अधिशाषी अभियंता अरूण कुमार भारती ने बताया कि जनवरी माह में फीडर की अनुरक्षण रिपोर्ट में जाली लगी हुई फोटो विभाग के पास मौजूद है और यहां से किसने जाली हटा दी यह जांच में पता चल सकेगा। कमेटी जल्द ही अपनी जांच शुरू कर देगी। फहद की मौत पर विभाग दुखी है लेकिन जल्द इस परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा। कागजी कार्यवाही जल्द ही पूरी कर ली जायेगी।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/