
- युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला नशीला पदार्थ, ट्रामा रिफर
- पति पत्नी के झगड़े के बाद जहरीला नशीला पदार्थ खाने की बताई जा रही वजह
बीकेटी, लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के मँझोरिया गांव में पति-पत्नी के झगड़े में युवक की जान पर बन आई। पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अचेत अवस्था मेें अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मँझोरिया गांव निवासी सुमिरन पुत्र स्व पृथ्वीपाल को सोमवार देर शाम को पत्नी से विवाद होने के बाद जहर खा लिया था। सुमिरन के भाई सतेंद्र ने बताया कि सुमिरन रमा भट्ठे पर मजदूरी करता है जो सोमवार को मजदूरी के बाद घर पहुंचा। वही नशे में होने के कारण कुछ देर बाद पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे नाराज होकर उसने जहरीला नशीला पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की, हालत बिगड़ने पर उसे क्षेत्र के राम सागर मिश्र सौ शैय्या चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी नाजुक हालत में इलाज किया जा रहा है।
भाई सतेंद्र ने बताया कि वह चार भाई है वही सुमिरन की शादी सात साल पहले हुई थी जिनके दो बेटियां किरन (2) व विद्या (3) है।