लखनऊ : 18 घंटे की तलाश के बाद नाले में बहे मासूम वीर का शव मिला, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

लखनऊ | बुधवार शाम अपनी मां की आंखों के सामने हैदर कैनाल नाले में गिरे 7 साल के वीर का शव 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह गोमती नदी में मिला। सदर रामलीला मैदान के पास खेलते समय बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया था। गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीमों ने 1090 चौराहे के पास शव बरामद किया।

पिता बोले- “बेटा नहीं मिला तो जान दे दूंगा”

घटना के बाद से पिता नन्हे बदहवास थे। रातभर मौके पर डटे रहे और बार-बार यही कहते रहे कि अगर बेटा नहीं मिला तो वे अपनी जान दे देंगे। वीर का शव देखकर पिता और दादी की हालत बिगड़ गई। परिवार को ढांढस बंधाने के लिए मोहल्ले और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसडीआरएफ और दमकल की टीम लगी रही पूरी रात

बच्चे के गिरने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें लगातार तलाशी अभियान चलाती रहीं। नाले में जगह-जगह जाल भी डाला गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह टीमें गोमती में 1090 चौराहे के पास पहुंचीं तो वहां वीर का शव तैरता मिला।

70 मीटर चौड़ा है नाला, 24 किमी लंबाई

हैदर कैनाल नाला करीब 70 मीटर चौड़ा और 24 किमी लंबा है। यह देवपुर पारा से शुरू होकर 1090 चौराहे तक जाता है। इसी नाले के ऊपर योजना भवन तक बसपा सरकार के समय एलिवेटेड रोड बनी है। नाले के किनारे झुग्गियों में कूड़ा बीनने वाले रहते हैं। वीर भी वहीं का रहने वाला था।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में मातम पसरा है। मोहल्ले वालों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले के किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें