लखनऊ: फीडर रिव्यू पर गोलमोल जवाब के लिए आजमगढ़ के मुख्य अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि -आशीष गोयल

  • फीडरवाइज तय होंगी एसडीओ,जेई,संविदाकर्मियों की जिम्मेदारी

लखनऊ: अपने क्षेत्र के फीडरों के बारे में सही जानकारी न देने पर आजमगढ़ के मुख्य अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये। बेहतर विद्युत आपूर्ति करने के लिये प्रदेश के सभी फीडरों की लगातार मानीटरिंग की जाये। अधीक्षण अभियंता से लेकर एसडीओ,जे.ई तक फीडर मेनेजर बनाए जाए। उ.प्र.पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि फीडर वाइज एसडीओ, जेई, टीजी2 एवं संविदाकर्मी की जिम्मेदारी तय हो। इसमें विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल वसूली, वाणिज्यिक एवं तकनीकी लाइन हानियॉ सहित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। फीडर वाइज सारे डाटा उपलब्ध रहें जिससे फीडर मैनेजर के कार्यो का सही मूल्यांकन हो सके। इसके लिए एक पोर्टल बनाकर फीडर मैनेजर के डाटा सहित सभी आवश्यक डाटा उपलब्ध कराइये। फीडर मैनेजर के टारगेट तय करिये।

1912 पर शिकायत दर्ज होती है लेकिन यदि कोई उपभोक्ता अधिकारियों से सीधे शिकायत करता है तो भी उसकी समस्या सुनें और शिकायत का निराकरण कराये। अध्यक्ष ने जौनपुर में हुयी विद्युत र्दुघटना पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमडी उत्पादन निगम को निर्देशित किया कि घाटमपुर एवं खुर्जा2 की परियोजनाओं का विजिट करें और कार्य पूरा कराये। सेफ्टी इक्यूपमेन्ट पहनकर ही संवदिाकर्मी कार्य करे। इस समीक्षा बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल