लखनऊ: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम-बिजनौर के खसरा संख्या 219मि/0.193 हे० व 106 स/0.140 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर खाते के रूप में दर्ज है जो नगर निगम में निहित सम्पत्ति है और मिनजुमला भूमि में विधिक विभाजन कराये बिना भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से पक्की सड़क बना कर सरकारी भूमि को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया था, जिसे नगर निगम टीम द्वारा पूर्व में दो बार मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटवाया जा चुका है। इधर कुछ अराजक तत्वों द्वारा निजी कारोबार हेतु सरकारी भूमि पर सड़क बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। नगर निगम के प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति संजय यादव द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही की।

टीम का नेतृत्व तहसीलदार नगर निगम अरविन्द पाण्डेय और क्षेत्रीय लेखपाल और बिजनौर थाना पुलिस बल व नगर निगम की ई०टी०एफ० टीम की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, किंतु बेशकीमती भूमि कुल 0.333 हे० अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें