
लखनऊ। बिना परमिट बसों के संचालन से प्रशासन परेशान तो नजर आता है और परिवहन विभाग को अच्छी खासी चपत भी लगाई जा रही लेकिन जगह-जगह बसों और बिना परमिट के वाहनों का संचालन और का कब्जा है यही कारण है कि लोग सरकारी बसों पर नहीं बैठ रहे और अवैध संचालक लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करें चंद दिनों पहले ही।
मामला लखनऊ के अहमद मऊ सुल्तानपुर रोड का है यहां से चंद कदम की दूरी पर ही ट्रैफिक की चौकी भी यहां पर अवैध बिना परमिट के वहां बड़ी संख्या में खड़े होते हैं और 200 से लेकर 250 तक रेट तय होते और लोगों को निजी वाहनों में बैठाया जाता है सूत्र बताते हैं कि यह बसें किसी आम आदमी की नहीं बल्कि बाहुबलियों की है जिसमें लखनऊ के कई बाहुबलियों का नाम भी शामिल है।
स्थानीय ट्रैफिक पुलिस से बातचीत में पता चलता है कि बाहुबलियों के संरक्षण का कारण प्रशासन के कई अधिकारी हैं परिवहन विभाग जहां एक और यह दावा करता है कि बिना परमिट के अवैध ना बसें चल रही है ना चार पहिया वाहन लेकिन लखनऊ के अहमामऊ में धड़ल्ले से अवैध वाहन बसें संचालित हो रही आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।
इस मामले पर जब दैनिक भास्कर की टीम ने आरटीओ संजय तिवारी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने आरटीओ परिवर्तन संदीप सिंह उर्फ पंकज को जिम्मेदार बताया और कहा कि इस पर किसी भी तरह का बयान पंकज ही देंगे दैनिक भास्कर की टीम ने पंकज से संपर्क करने का प्रयास किया और उनके सीयूजी नंबर पर फोन किया तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी मैं बाहर हूं आखिर जिम्मेदार कब तक बाहर रहेंगे और अगर यह बाहर हैं तो आखिर अवैध बस और चार पहिया वाहनों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/













