
लखनऊ : शिवपुरी गांव में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब प्रशासनिक टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची, लेकिन टीम को एक दबंग युवक की धमकियों के आगे वापस लौटना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव का ही रहने वाला मयंक पांडे नामक युवक कमर में रिवॉल्वर लगाए मौके पर प्रशासन को धमकाता नजर आया। एक वायरल वीडियो में वह स्पष्ट रूप से SDM सतीश चंद्र त्रिपाठी से फोन पर बात करते हुए सुनाई देता है। वीडियो में वह कहता है
पहले पूरा गांव नपवाओ, फिर हमारी भूमि।
आरोप है कि मयंक पांडे ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री बनवा रखी है। तहसील प्रशासन उसे हटवाने गया था, मगर जब युवक ने हथियार लहराकर और दबाव बनाकर टीम को रोका, तो प्रशासनिक टीम कार्रवाई अधूरी छोड़कर लौट आई।
अब उठ रहे हैं कई सवाल
क्या प्रशासन दबंगों के आगे मजबूर है?
क्या सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को खुलेआम संरक्षण मिल रहा है?
कब होगी मयंक पांडे पर एफआईआर और गिरफ्तारी?
प्रशासन की चुप्पी खतरनाक संकेत
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है। वीडियो के वायरल होने के बावजूद अब तक न तो प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान आया है और न ही कोई सख्त कार्रवाई देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/