लखनऊ : धरना के चौथे दिन किसानों से मिलने पहुंची एडीएम, बंद कराया प्रदर्शन

लखनऊ, बीकेटी। नगर पंचायत कार्यालय के बाहर मंगलवार से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे किसानों से चौथे दिन मिलने पहुंची लखनऊ एडीएम प्रशाशन डॉ शुभी सिंह को किसानों ने जिलाधिकारी के संबोधन 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसके बाद उन्होंने किसानों से वार्ता कर माह भर में जांच के बाद कार्रवाई के आश्वाशन पर किसानों ने शुक्रवार को धरना समाप्त कर दिया।

मंगलवार को किसान संगठन ने महिला कार्यकर्ताओं पर बीकेटी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया था। जिसके बाद नाराज किसान संगठन ने अधिशाषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। जबकि अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए साजिश के तहत अनैतिक कारणों का हवाला देते हुए उनकी छवि खराब करने की बात कही थी उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुछ महिलाएं उनके कार्यालय में जबरन घुस कर आवास, नल व लाइट लगवाने की बात कहने लगी।

वही जब उनके द्वारा जगह व स्थान का नाम पूछा गया तो वह भड़क गई और उनसे अभद्रता करने लगी। जिसके कुछ देर बाद कार्यालय की बाहर किसान संगठन के पदाधिकारियों समेत दर्जनों लोग इकट्ठा होने लगे और कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन कर उन्हें घंटों बंधक बना रखा जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होने लगी। मामले को बढ़ता देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। वही रात करीब साढ़े सात बजे करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें कार्यालय से बाहर निकाला था। जिसके बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज व सरकारी कार्यों में बाधा डालने व अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों के बारे में पत्र लिख कर घटना की सूचना दी थी।

वही शुक्रवार को कार्यालय के बाहर धरना दे रहे किसानों से लखनऊ एडीएम प्रशाशन डॉ शुभी सिंह मौके पर मिलने पहुंची। किसानों से वार्ता के बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया।

यह भी पढ़े : Patna : दनियावां में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, गंगा नहाने जा रहें सात लोगों की दर्दनाक मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें