
लखनऊ के तालकटोरा इलाके में राह चलती महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक स्कूटी सवार युवक ने गली में टहल रही महिला के कान से सोने की बाली छीन ली और मौके से फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू उर्फ कलीम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई सोने की बाली और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई को SHO तालकटोरा कुलदीप दुबे के नेतृत्व में SI रंजीत कुमार पाठक और उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की सराहना की जा रही है।