
Lucknow : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार में चार दिन पूर्व रास्ते में रोककर किशोरी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में आरोपी का नाम उसके चाचा की ओर से दर्ज कराया गया था
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं की वृद्धि कर उसे जेल भेज दिया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, बंगला बाजार लोधी टोला निवासी सतीश कुमार उर्फ तोता पुत्र राम सनेही को ऊसरी चौराहा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : H1-B Visa पर अमेरिका का आया जवाब, कहा- ये ‘वन टाइम पेमेंट’ है, पुराने वीजा होल्डर को दी राहत