लखनऊ हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट, चार से ज्यादा की मौत

लखनऊ हादसा : राजधानी लखनऊ के गुडंम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना में चार से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। राहत बचाव कार्य जारी है। मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद हैं।

वहीं, गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की सूचना आ रही है। दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस मौके पर मौजूद है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, लगातार जेसीबी से मलवा हटाने का कार्य जारी है।

विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मकान ढह गया, कई लोग उस मकान के नीचे आ गए। जिनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अब तक कई शव निकले जा चुके हैं, जेसीबी द्वारा लगातार मलवा हटाया जा रहा है और कई लोगों के दबे होने की सूचना है। फिरहाल बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : बिरमा नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर दफनाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें