
लखनऊ। जंक्शन पर बरौनी मेल की पावरकार कोच (बिजली पैदा करने वाली बोगी) में शराब पी रहे एसी मैकेनिकों को आरपीएफ ने धर लिया। दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
लखनऊ जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी गाड़ी लखनऊ जंक्शन-बरौनी मेल के पावरकार कोच में दो व्यक्तियों को शराब पीते पाया। उन्होंने अपना नाम दरभंगा निवासी मो. अलाउद्दीन एवं मुजफ्फरपुर निवासी प्रभात कुमार बताया। वे प्राइवेट एसी मैकेनिक हैं, जो बरौनी मुख्यालय से संबंधित हैं।
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि मो. अलाउद्दीन के पास न कोई आईकार्ड था और न ही पुलिस वेरिफिकेशन। दोनों के पास से शराब के तीन टेट्रा पैक व बियर कैन बरामद किए गए।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि