Lucknow : मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत

Lucknow : लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अमृत लाल के रूप में हुई है, जो गुरु प्रसाद का पुत्र था और लालता खेड़ा मजरे का रहने वाला था।

मंगलवार दोपहर वह खेत से लौटकर पास की झील पर मछली पकड़ने गया था। जाल डालते समय वह गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि, परिजन इस घटना को संदिग्ध मानते हैं और आरोप लगाते हैं कि अमृत लाल की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है।

घटना की सूचना मिलते ही निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक को दो दिन पहले मछली पकड़ने को लेकर पड़ोसी चार भाइयों से विवाद हुआ था, और उन्हें धमकी दी गई थी कि यदि झील पर दिखा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि विवाद के दौरान इन भाइयों ने अमृत लाल को मारपीट और धमकी दी थी। मृतक अविवाहित था और परिवार में तीसरे नंबर पर था, जबकि बाकी तीन भाइयों की मजदूरी का काम है।

मां राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें