Lucknow : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Lucknow : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन वहां उसे डांट-फटकार कर थाने से भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह घटना रविवार रात की है, जब आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को टिंबर स्टोर में ही पटरे से वार किया। सोमवार रात युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार को सामने आए CCTV फुटेज में देखा गया कि आरोपी ने सिर्फ 8 सेकंड में लकड़ी के पटरे से पांच वार किए, जिससे उसकी जान चली गई।

पूरा घटनाक्रम:

पैसों के लेनदेन का विवाद
सीतापुर जिले के कुशमा गांव निवासी अमित कुमार शर्मा (31) सुशांत गोल्फ सिटी के एएस टिंबर स्टोर में 6 साल से कार्यरत थे। रविवार रात वह अपने साथियों के साथ स्टोर में बैठे थे। तभी आरोप है कि विकेश कुमार नामक साथी के साथ उनके बीच पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद हो गया।

विकेश ने स्टोर में रखे पटरे से अमित पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद, विकेश ने उनके सिर पर 5-6 तेज वार किए। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। अमित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सोमवार रात को उसकी मौत हो गई।

पुलिस की लापरवाही और शिकायत
अमित की पत्नी मनोरमा ने बताया कि सोमवार रात वह सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची और शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उल्टा उसे डांट-फटकार कर थाने से भगा दिया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत की।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो अमित का जीवन बच सकता था। पुलिस के इस रवैये से वह बहुत आहत हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज का खुलासा
मंगलवार को वायरल हुए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि विकेश कुमार अमित को पटरे से बार-बार मार रहा है। उसने पहले सिर पर जोरदार वार किया, फिर जमीन पर गिरने के बाद 4 और वार किए। उसके बाद वह आराम से स्टोर से बाहर निकल जाता है। घटना के समय दो अन्य युवक भी वहां मौजूद थे, लेकिन वे बीच-बचाव करने नहीं आए।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और रिपोर्ट दर्ज की। शव का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है। आरोपी विकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

अमित का जीवन और परिवार
अमित सुशांत गोल्फ सिटी में अकेले रहते थे। उसकी पत्नी मनोरमा, 8 साल की बेटी रिया और छोटे बेटे शशांक है। उसका परिवार सीतापुर जिले के कुशमा गांव में रहता है। इस घटना से मनोरमा पूरी तरह टूट चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें